मोबाइल वॉलेट के इस जमाने में अब पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी (बीएसएनएल) ने हाथ मिलाया है. बीएसएनएल के चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी के नेटवर्क विस्तार का ठेका नोकिया व जेडटीई को दिया गया है, यह काम 6000 करोड़ रुपये का है.
आइए जानें इससे जुड़ी पांच खास बातें :
- बीएसएनएलऔर पीएनबी के स्पीडपे वालेट से विभिन्न बिलों का भुगतान किया जा सकेगा और फोन रिचार्ज किए जा सकेंगे.
- इसके साथ ही वे अधिकृत खुदरा बिक्री केंद्रों से धन निकासी और जमा करवा सकेंगे. स्पीडपे के उपयोक्ता इस एप से इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल भी कर सकेंगे.
- दोनों के बीच समझौता दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा की उपस्थिति में किया जाएगा. सिन्हा ने कहा, ‘भारत इस समय 120 करोड़ मोबाइल उपयोक्ताओं के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है.’
- इस समझौते के तहत बीएसएनएल पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड व उत्तराखंड में स्पीडपे की सेवाओं का विस्तार करेगी.
- अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि हमने नोकिया को खरीद आर्डर जारी कर दिया है जबकि जेडटीई को यह अगले दस दिन में जारी कर दिया जाएगा
- http://www.citytime.in